कीमतें बढ़ाएगा मिशैलिन
मिशैलिन उत्तर अमेरिकी ऑन-रोड और ऑफ-रोड कर्मशीयल ट्रक टायरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की वृद्धि कर रहा है। यह बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी होगी।

कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी ‘‘बाजार के कारकों को देखते हुए‘‘ की गई है। मूल्य वृद्धि कंपनी के सभी उत्पादों में हो सकती है, जिसमें मिशैलिन, बी.एफ. गुडरिच और यूनिरोइल ब्रांड शामिल किए जाएंगे।