प्राइड ने डलास में खोला अपना अमेरिकी मुख्यालय

प्राइड ग्रुप एंटरप्राइजेज (पी.जी.ई.) ने डलास में अपना अमेरिकी मुख्यालय खोल दिया है।
मिसिसागा-आधारित कम्पनी ने बुधवार को कहा कि नई लोकेशन में उसका रैंटल और लीजिंग सुपरसेंटर भी शामिल होगा।
20,000 वर्ग फीट की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस सुविधा में पांच सर्विस बे, एक वॉश बे और छह एकड़ जमीन पर एक र्पाटस शाॅप होगी।
34880 लिंडन बी. जॉनसन फ्रीवे पर स्थित यह स्थान उत्तरी अमेरिका में पी.जी.ई. का 12वां और अमेरिका का छठा स्थान है।
पी.जी.ई. के अध्यक्ष सैम जोहल ने कहा, ‘‘हमारी पूरी सेवाओं और रैंटल कार्यक्रम की मांग बढ़ने के कारण हम डलास में अपना स्थान खोलने के लिए उत्साहित हैं।‘‘
‘‘हमारा ध्यान पूरे उत्तरी अमेरिका में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने पर है ताकि हम अपने ग्राहकों को एक ही स्थान पर हर सुविधा प्रदान कर सकें, चाहे वे जहां भी रहें या काम करें।‘‘
कम्पनी नेशनललीज की भी सदस्य है, जो पूरे अमेरिका और कैनेडा में 900 से अधिक सेवा समर्थन स्थानों पर ग्राहक सेवा प्रदान करती है।
पी.जी.ई. उपकरण बिक्री, रैंटल, वित्तीय लीजिंग, लाजिस्टिक्स, होलसेल डीजल और कई और अधिक काम करता है।
पिछले साल, यह कैनेडा की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कम्पनियों की सूची में 28वें स्थान पर था।