ब्रैंपटन के ट्रक से 27 लाख की कीमत का मैथ जब्त

एम्बेसेडर ब्रिज से कैनेडा में प्रवेश करने वाले एक ट्रक से कैनेडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सी.बी.एस.ए.) के अधिकारियों ने 21 किलोग्राम संदिग्ध मैथामफेटामाइन जब्त की है जिसकी बाजार में कीमत 27 लाख डालर है।
एजेंसी ने कहा कि घटना 20 सितंबर की है।
एजेंसी के अनुसार, ‘‘एक कर्मशीयल ट्रक अंबैसेडर ब्रिज के माध्यम से कैनेडा में प्रवेश किया और उसे निरीक्षण के दूसरे दौर के लिए भेजा गया था। जांच के दौरान, सीमा सेवा के अधिकारियों को संदिग्ध मैथमफेटामाइन से भरा एक डफेल बैग मिला।‘‘
ड्राइवर की पहचान ब्राम्पटन, ओंटारियो के 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह के रूप में की गई।
सी.बी.एस.ए. ने जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर राॅयल कैनेडीयन माउंटेड पुलिस (आर.सी.एम.पी.) को सौंप दिया है।
उस पर निम्नलिखित आरोप लगाया गया हैः
कंट्रोल्ड ड्रग्स एंड सबसटैंस एक्ट के विपरीतय अनूसूची 1 में दर्ज तत्व का आयात, और
कंट्रोल्ड ड्रग्स एंड सब्सटैंस एक्ट, के विपरीत तस्करी के उद्देश्य से पास रखना,
सी.बी.एस.ए. ने कहा कि जसप्रीत सिंह 8 अक्टूबर को विंडसर में एक ओन्टेरियो अदालत में पेश होंगे।