मलरोनी ने अपने ओंटारियो परिवहन पोर्टफोलियो को रखा बरकरार
चुनाव के बाद प्रोविंशीयल सरकार में हुए फेरबदल के बीच ओंटारियो की परिवहन मंत्री कैरोलाईन मलरोनी ने अपना पोर्टफोलियो बरकरार रखा है।
उनकी नियुक्ति जून 2019 में हुई थी।
स्टेन चो सहायक परिवहन मंत्री बने रहेंगे। वह जून 2021 से इस पद पर हैं।

ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने एक बयान में कहा, “हमारी सरकार आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए काम करना जारी रखेगी, जबकि हम श्रम की ऐतिहासिक कमी को दूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
मलरोनी ने इलेक्ट्रॉनिक लॉगिंग डिवाईस (ई.एल.डी.), मानव तस्करी विरोधी कार्यक्रम और हाईवे 413 के निर्माण की योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।