अंतर्राष्ट्रीय पैनलिस्ट ‘वूमेन विद ड्राइव‘ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

Avatar photo

ट्रकिंग एच.आर. कैनेडा की वर्चुअल ‘वीमेन विथ ड्राइव लीडरशिप‘ समिट के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है, जिसमें दुनिया भर के पैनलिस्ट शामिल होंगे।

ट्रकिंग एच.आर. ने बुधवार को कहा कि बैठक 10 मार्च को होगी और सम्मेलन का विषय ‘अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के बीच संपर्क‘ होगा।

यह भी कहा गया था कि वक्ता अपनी उन कहानियों को साझा करेंगे कि महामारी ट्रकिंग उद्योग के काम को कैसे प्रभावित कर रही है।

सी.ई.ओ. एंजेला स्प्लिर्ट ने कहा, ‘‘ट्रकिंग और लॉजिस्टिक्स उद्योगों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व इस वक्त चल रहे व्यावसायिक को मुद्दा बना हुआ है।‘‘

‘‘विमैन विद ड्राइव लीडरशिप शिखर संमेलन विचारों, अनुभवों और नेतृत्व की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर जोर देती हैं और हम इसे अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में देख रहे हैं।‘‘

पंजीकरण करने के लिए यहां www.truckinghr.com क्लिक करें।