अधिकतम ईंधन बचत के लिए आया गुडइयर फ्यूल-मैक्स

Avatar photo
(तस्वीर: गुडइयर)

गुडइयर का नया फ्यूल मैक्स एल.एच.डी.2 टायर, जो कि 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा रहा है, उन लांग हाॅल फ्लीटस के लिए है जो ईंधन की बचत में सुधार करना चाहते हैं।

ड्राइव टायर ‘ईंधन केंद्रित‘ ट्रैड यौगिक के साथ बनाया गया है जो फेज़ 2 ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और ईंधन बचत मानकों को प्राप्त करने के लिए रोलिंग प्रतिरोध को कम करता है, और स्मार्टवे द्वारा प्रमाणित भी है।

टायर की ट्रैडलॉक तकनीक में दोहरे-लहरदार ब्लेड होते हैं जो एक समान टायर घिसाव सुनिश्चित करते हैं और समय बीतने के साथ कर्षण को कायम रखते हैं, जिस कारण इनको थ्री-पीक माउंटेन स्नोफ्लेक्स का नाम मिला है।

कंपनी ने कहा कि प्रीमियम बेहतर केसिंग रिट्रैडिंग की सुविधा भी देता है।

फ्यूल मैक्स एल.एच.डी. 2 अगले वर्ष के प्रारंभ में ही 295/75आर22.5 (लोड रेंज जी) के रूप में उपलब्ध होगा, जबकि 11आर22.5 (लोड रेंज जी) इसके बाद आयेगा।