एफ.सी.सी.सी. ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वॉक-इन वैन जारी की

Avatar photo

फ्रेटलाइनर कस्टम चेसिस कोर्प (एफ.सी.सी.सी.) ने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक श्रेणी 5 वॉक-इन वैन एम.टी.50ई जारी की है जो एक बार चार्ज करने पर 275 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

(तस्वीरः फ्रेटलाइनर कस्टम चेसिस कोर्पे.)

वाहन की कुल वजन रेटिंग 19,000 पाऊंड है, और इसका आकार गैस और डीज़ल संचालित एम.टी. वैन के बराबर है, जिस कारण ओ.ई.एम. के मुताबिक मौजूदा बाडीज़ को कुछ संशोधनों के साथ इस पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैब के अंदर की विशेषताओं में मानक ऑप्टिव्यू और इसका 360-डिग्री कैमरा, पूरी तरह से डिजिटल गेज डिस्प्ले और ड्राइवटेक कंट्रोल शामिल हैं।

इसकी क्षमता 226 kWh (303 हॉर्सपावर) की है, जबकि बैटरी को तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

गतिशीलता के संदर्भ में, एम.टी.40ई में 50-डिग्री व्हील कट है, जबकि रुकने की ताकत हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक द्वारा प्रदान की जाती है।