कामडाटा ने ईंधन धोखाधड़ी को रोकने के लिए कंटरोल को उन्नत किया

Avatar photo

कॉमडाटा की अगली पीढ़ी के उन्नत आथोराईजेशन कंट्रोल्स को ईंधन चोरी की धोखाधड़ी से फ्लीटस को बचाने के लिए बनाया गया है।

इस सिस्टम में अब ट्रक के स्थान के बारे में तत्काल जानकारी, टैंक क्षमता और टैंक स्तर के बारे में आंकड़े जोड़ दिये गये हैं ताकि दोस्त-मित्रों को ईंधन देने, ईंधन में मिलावट करने, चोरी करने, कार्ड की नकल तैयार करने और अन्य अवैध गतिविधियों को रोका जा सकेगा।

नए उत्पादों में जी.पी.एस. और ई.एल.डी. वाहन और मरचेंट के स्थान के साथ वाहन निरीक्षण डेटा भी एकीकृत है।

इस बीच, फलीट मैनेजरों को अगर कोई संदिग्ध गतीविधी मिलती है तो वह ‘फैसला नियमों‘ को आवश्यकतानुसार बदल सकते हैं।