डाएमलर, प्लेटफॉर्म साइंस ने वर्चुअल व्हीकल प्लेटफॉर्म जारी किया

Avatar photo

डाएमलर ट्रक्स नॉर्थ अमेरिका ने वर्चुअल व्हीकल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए प्लेटफॉर्म साइंस के साथ हाथ मिलाया है, जो फ्लीटस को टेलीमैटिक्स, सॉफ्टवेयर, वाहन के आंकड़ों और थर्ड-पार्टी ऐप्स तक वाहनों में से ही सीधा संपर्क प्रदान करता है।

प्लेटफॉर्म एप्लीकेशनज़ और कनेक्टिविटी का प्रबंधन करने के लिए उपकरणों के साथ ही इनको उपयोग करने के लिए आवश्यक मोबाइल डिवाईस ड्राइवरों को पेश करता है।

(तस्वीरः डेमलर ट्रकस उत्तरी अमेरिका)

डाएमलर ने कहा कि यह ऐसा पहला ओ.ई.एम. है जो इन-व्हीकल मोबाइल तकनीक देने के लिए क्लाउड, एज और इन-डैश तकनीक का उपयोग करता है जो ग्राहकों को ड्राइवर एप्लिकेशन और कनेक्टेड वाहन सेवाओं को वितरित, प्रबंधित और सक्षम करने में मदद करता है।

प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले फ्लीटस तृतीय-पक्ष एप्स या टेलीमैटिक्स सेवा प्रदाता एप्लीकेशनज़ में से चुन सकते हैं, या अपना स्वयं का भी ला सकते हैं। यह ट्रक मालिकों को ड्राइवर और ऐप स्तर पर अपने अनुभव को अनुकूलित करने में मदद करता है।

वर्चुअल व्हीकल 9 सितंबर, 2019 के बाद फ्रेटलाइनर कास्केडीया पर उपलब्ध है, और मासिक सदस्यता पर उपलब्ध होगा।