सड़क यात्राओं के दौरान शौचालय सुविधाओं में सुधार कर रहा है अलबर्टा

अल्बर्टा प्रोविंस अपने हाईवेज़ पर नौ स्थानों पर बने 10 आउटहाऊस शैली के शौचालयों को फ्लश शौचालयों में परिवर्तित कर रहा है।

प्रोविंस ने बेहतर शौचालय सुविधाओं में 1.5 मिलियन के निवेश का वादा किया है, जो महज़ एक शुरुआत है।

(तस्वीरः आईस्टाक)

अल्बर्टा के मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रिस नैश ने कहा, “हमारा उद्योग अल्बर्टा के लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है, और हमने लंबे समय से सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं की वकालत की है जो हमें अपना काम करने में सक्षम बनाती हैं। हम यात्रा करने वाले सार्वजनिक और कमर्शीयल ऑपरेटरों दोनों के लिए बेहतर सुविधाएं बनाने के लिए कदम उठाने के लिए प्रोविंस को धन्यवाद देते हैं, जो लोगों और सामानों की सुरक्षित और कुशल आवाजाई पर गर्व करते हैं, जिस पर अल्बर्टा और कैनेडियन आश्वस्त हो सकते हैं।”

परिवहन मंत्री राजन साहनी ने भी कहा, “हमारे प्रोविंस के हाईवेज़ पर चलने वाले मोटर वाहनों के चालकों को सुरक्षित, स्वच्छ, आधुनिक और सम्मानजनक शौचालय सुविधाओं का अधिकार है। हाईवे पर इन शौचालयों को बेहतर बनाने से यात्रा करने वाली जनता, पर्यटकों और कमर्शीयल ड्राइवरों को भी लाभ होगा।”

अपग्रेड पर काम इस गर्मीओं के मौसम में शुरू होगा और पतझड़ के मौसम तक चलेगा।