ई-पॉवरट्रेन के निर्माण के लिए डी.टी.एन.ए. ने किया डेट्रायट पलांट में निवेश

Avatar photo
तस्वीरः डी.टी.एन.ए.

डेमलर ट्रक्स नॉर्थ अमेरिका (डी.टी.एन.ए.) ने नई डेट्रायट ई-पॉवरट्रेन के निर्माण के लिए अपने डेट्रायट विनिर्माण पलांट में 20 मिलियन डालर का निवेश किया है।

इसका इस्तेमाल फ्रेटलाइनर ई-कैस्केडिया और मड2 इलेक्ट्रिक ट्रकों को चलाने के लिए किया जाएगा।

प्रारंभ में, डेट्रायट ई-पॉवरट्रेन एक ई-एक्सेल डिजाइन पेश करेगा, जो दो प्रकार का होगा। सिंगल मोटर डिजाइन 180 हॉर्सपावर का होगा, जो 11,500 पौंड फीट का टॉर्क देगा, जबकि दोहरा मोटर डिजाइन अधिक ताकत और टॉर्क देता है।

तीन-बैटरी वाला विक्लप 210, 315 और 475 किलोवाट घंटा के विकल्पों में उपलब्ध होगा। डेट्रायट पॉवरट्रेन का उत्पादन इस साल के अंत में शुरू होगा।