ट्रकिंग एच.आर. ने छात्रों के लिए नई वर्क प्लेसमेंट सब्सिडी पेश की

Avatar photo

ट्रकिंग एच.आर. कैनेडा ने बुधवार को अपने कैरियर एक्सप्रेसवे प्रोग्राम का विस्तार किया है। प्रोग्राम की यह नई शाखा कैनेडियन पोस्ट-सैकंडरी इंस्टीचिउशन्ज़ में विभिन्न परिवहन, लाॅजिसटिक्स और सप्लाई चेन से संबंधित प्रोग्रामों में रजिस्टर्ड छात्रों की नौकरी की तैयारी को बढ़ाती है।

(तस्वीरः ट्रकिंग एच.आर. कैनेडा)

कैनेडा सरकार के छात्र वर्क प्लेसमेंट कार्यक्रम द्वारा वित्त पोषित यह पहल, नियोक्ताओं को छात्र काम पर रखने की लागत पर सब्सिडी देकर उनकी मदद करता है, साथ ही छात्रों को मूल्यवान कार्य अनुभव भी प्रदान करता है।

ट्रकिंग एच.आर. कैनेडा की सी.ई.ओ. एंजेला स्प्लिंटर ने कहा, ‘‘यह प्रोग्राम हमारे श्रम बल में अधिक युवा लोगों को शामिल करने के साथ उन्हें विभिन्न प्रकार के करियर के अवसरों को उजागर करके एक व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करता है, साथ ही नियोक्ताओं को वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।‘‘

‘‘हमारी नवीनतम श्रम बाजार सूचना यह पुष्टि करती है कि कई रिक्तियों को भरने के लिए बड़ी संख्या में श्रम बल की आवश्यकता है – नियोक्ताओं के लिए अपने भर्ती प्रयासों का विस्तार करने का यह एक शानदार अवसर है।‘‘

प्रोग्राम की वेतन सब्सिडी के तहत 5,000 डाॅलर की सीमा तक छात्र के वेतन का 50 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। प्रथम वर्ष के छात्रों और कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों के छात्रों को 7,000 डाॅलर की सीमा या 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों में शामिल हैंः

–     विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग या गणित (एस.टी.ई.एम.) का अध्ययन करने वाली महिलाएं

–     मूल निवासी छात्र

–     अपंग व्यक्ति

–     अल्पसंख्यक समुदायों के लोग

–     नए आगमन (स्थायी निवासी या शरणार्थी की स्टेटस)

वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए विशेष अपडेट के तहत, सभी वेतन सब्सिडी 7,500 की सीमा तक 75 प्रतिशत तक होंगी। ट्रकिंग एच.आर. कैनेडा कार्यक्रम के बारे में नियोक्ता सूचना वेबिनार 29 जून को आयोजित किया जाएगा।

 

प्रोग्राम छात्रों को भर्ती करने की लागत को कम करके नियोक्ताओं की मदद करता है।