ट्रक से 30 किलो संदिग्ध कोकीन बरामद होने के बाद दो को आरोपित किया गया

कैनेडा बार्डर सर्वीसेज एजेंसी (सी.बी.एस.ए.) ने विंडसर, ओंटारियो में स्थित एंबेसडर ब्रिज पोर्ट से एक कमर्शीयल ट्रक में से 30 किलो संदिग्ध कोकीन बरामद किया है।

1 अगस्त को एक वाहन कैनेडा में दाखिल हुआ और उसे दोबारा जांच के लिए भेजा गया। कैब की तलाशी के दौरान, बार्डर सर्वीसेज के अधिकारियों को कोकीन के 28 पैकेटों का एक डफेल बैग मिला।

Picture of suspected drugs seized by CBSA
संदिग्ध नशीला पदार्थ जिसे एंबेसडर ब्रिज पर एक अगस्त को जब्त किया गया। (तस्वीरः सी.बी.एस.ए.)

सी.बी.एस.ए. ने ड्राइवर और यात्री को गिरफ्तार कर संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। आर.सी.एम.पी. ने दोनों को हिरासत में लेकर सबूतों को सुरक्षित कर लिया है।

इससे पहले आर.सी.एम.पी. ने विनिपेग, मेनीटोबा के दो निवासियों को तस्करी के उद्देश्य से कोकीन आयात करने और रखने में आरोपित किया था। उनकी अदालत में अगली उपस्थिति 19 सितंबर को विंडसर में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में है। जांच जारी है।