वजन और माप पर टिप्पणी मांग रहा है नोवा स्कोशिया
नोवा स्कोशिया एक से ज्यादा ट्रेलर खींचने के लिए प्रयोग की जा सकने वाली सड़कों के प्रकारों का विस्तार करने की कोशिश कर रहा है, और इसने ट्रैफिक सेफ्टी एक्ट के तहत पेश किए गए कई बदलावों के तहत विशेष मूव परमिट शर्तों को पेश किया है।

अब वाहन की चैड़ाई, लंबाई, ऊंचाई, वजन और एक्सलों की संख्या को शासित करने वाले प्रस्तावित रेगूलेशनों पर जनता की राय मांगी जा रही है।
रेगूलेशनों को स्वयं पूरी तरह से पुनर्गठित किया गया है, और इनमें लांग कंबीनेशन व्हीकल (एल.सी.वी.) भी शामिल होंगे जो पहले पायलट व्यवस्था तक सीमित थे।
मसौदा रेगूलेशनों पर अब तक 2,000 टिप्पणियां मिली हैं, जिसके बाद आठवां और अंतिम मसौदा सार्वजनिक टिप्पणी के लिए खुला है।
ड्राइवरों, वाहनों, सड़क के नियमों, कारोबारों और लाइसेंसों, रोल और जिम्मेदारियों, प्रशासन और अपराधों पर जुर्मानों के बारे में मसौदा रेग्यूलेशनों पर चर्चा पहले ही पूरी हो चुकी थी। 2018 में पारित नया ट्रैफिक सेफ्टी एक्ट 1920 के दशक में लिखे गए मोटर व्हीकल एक्ट की जगह लेगा। सरकार ने एक बयान में कहा कि आखिरी बड़ा संशोधन 1989 में किया गया था, और तब से इसे 62 बार संशोधित किया जा चुका है।